Indian News : खंडवा में कांवड़ यात्रा में पथराव के बाद हुआ बवाल । कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके । एक बाइक में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा ।

सोमवार को जय हिंदू राष्ट्र की कांवड़ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली थी। यात्रा को महादेवगढ़ मंदिर जाना था। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे । सभी लोग डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे । रात 8.30 बजे यात्रा कहारवाड़ी क्षेत्र से गुजरी । यह महादेवगढ़ मंदिर से करीब 500 मीटर दूर है, तभी यहां पथराव की घटना हो गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कहा, CCTV फुटेज निकाल लिए गए हैं । दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी । राज्य सरकार ने त्योहार के सीजन में पुलिस महकमे को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं । पूरे प्रदेश में त्योहार के सीजन में सद्भाव रखने के लिए पुलिस बल अलर्ट रहेगा ।




कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा समापन की ओर थी । अचानक कुछ लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिया। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जाएगी । इसके बाद कार्रवाई जाएगी।

पथराव के दौरान ज्यादातर अफसर पुलिस चौकी के पास बैठे थे। सूचना पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। धारा 144 लागू करने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है।

चौकी के सामने यात्रा पर अचानक कहीं से पत्थर बरसाना शुरू हो गए । लोग तितर-बितर हाेने लगे । करीब पांच मिनट तक असामाजिक तत्वों ने किया पथराव ।

यात्रा में करीब 500 की संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने तुरंत एक्शन लेकर स्थिति को कंट्रोल में लिया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया और उन्हें वहां से खदेड़ा।

पुलिस को यात्रा में पहले से गड़बड़ी की आशंका थी। इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page