Indian News : देश के PM नरेंद्र मोदी की आह्वान पर इस पर लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यों से 72-72 दंपतियों को NGO के माध्यम से दिल्ली बुलाया गया है । दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया इस वर्ष समारोह में शामिल विशेष अतिथि व लोगों की संख्या दोगुने से ज्यादा कर दी गई है । इस हिसाब से करीब 5600 दंपती लाल किले पर आयोजित होने वाली स्वतंत्रता समारोह में शामिल होंगे । ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में दंपतियों को समारोह में बुलाया गया है । प्रधानमंत्री इन दंपतियों से सवाल पूछ सकते हैं ।
लाल किले की सुरक्षा संभाल रहे दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता समारोह को लेकर आतंकी हमले व किसी तरह की गड़बड़ी होने के इनपुट नहीं हैं । पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बार लाल किले की दीवारों पर कंटेनर के बजाय लोहे की पाइप लगाए जा रहे हैं । ये पाइफ करीब 30 फीट ऊंचे हैं। इस पाइप पर भारत का विशेष नक्शा बनाया जा रहा है । नक्शा बनाने के लिए विशेष रूप से कलाकार बुलाए गए हैं ।
पिछले वर्ष जहां समारोह में सिर्फ 12 हजार लोग शामिल हुए थे । वहीं इस बार 26 हजार लोग शामिल होंगे । इनमें विशेष अतिथि, स्कूली बच्चे व राज्यों से बुलाई गए दंपती भी शामिल हैं । एक एंक्लोजर के दो हिस्से किए गए हैं । इस हिस्से में स्कूली बच्चों को बैठाया जाएगा । दूसरी हिस्से में राज्यों से आए दंपती बैठेंगे ।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, ‘वाइब्रेंट विलेज’ के सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों, मछुआरों, सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में शामिल मजदूरों और खादी क्षेत्र के श्रमिकों को आमंत्रित किया गया है ।
पीएम-किसान लाभार्थियों सहित 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे | सरकार ने 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों सहित करीब 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153