Indian News : नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया ऐलान । 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है ।

खड़गे ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस कमेटी में जगह दी है । कमेटी में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश से कमलेश्वर पटेल और छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू को जगह दी गई है । इसमें कुल 84 नाम हैं । इनमें CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं । नीचे दी गई टेबल में इनका ब्योरा दिया गया है |

पिछले साल अक्टूबर में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 सदस्यीय CWC को भंग कर दिया था और उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था । कांग्रेस पार्टी में वर्किंग कमेटी यानी CWC टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है । इसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर सेशन के दौरान किया गया था। इसकी अध्यक्षता सी विजयराघवाचार्य ने की थी। पार्टी के संविधान के नियमों की व्याख्या और लागू करने का अंतिम अधिकार CWC के पास |

You cannot copy content of this page