Indian News : स्पेसक्राफ्ट लूना – 25 कल चांद के दक्षिणी धु्रव पर क्रैश हो गया, जिससे रूस का चांद पर जाने का सपना चकनाचूर हो गया ।

रूसी स्पेस एजेंसी का मानना है कि उनसे गलत पैरामीटर्स सेट हुए, डेटा एनालिसिस में गलती हुई, जिसके कारण यान गलत ऑर्बिट में जाने से क्रैश हो गया । रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा कि कल लूना.25 से संपर्क साधने में दिक्कत आई थी । इसके बाद उससे संपर्क साधने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page