Indian News : भोपाल | भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को बड़ी सौगात दी ।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, कि ‘पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी ।उन्होंने कहा कि कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है । अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी ।


मुख्यमंत्री ने कहा, कि ‘मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे । लाड़ली बहनें ‘आजीविका मिशन’ में आएंगी । काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा । इधर सीएम शिवराज की घोषणा आते ही कांग्रेस नेता कमल नाथ ने भी ट्वीट कर बहनों को 11 वचन की सौगात दी जिसमे उन्होंने फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वायदा कर प्रदेश की महिलाओ को साधने का कार्य किया।

You cannot copy content of this page