Indian News : महासमुंद | महासमुंद पुलिस ने एक बार फिर रविवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने शराब तस्कर से 4 सौ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
ये मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने ओडिसा की ओर से आ रहे एक ट्रक को घेराबंदी कर रोका और उसमें से 40 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। बताया जा रहा है
शराब तस्कर भूसे के अंदर शराब की पेटी लोड कर छत्तीसगढ़ ला रहे थे। जब्त शराब की कीमत 23 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी अजय कुमार और झारखंड के चासबोकारों निवासी बादल मंडल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की है। तस्करों ने बताया कि झारखंड, उड़ीसा के रास्ते शराब को बीजापुर में खपाने ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से छत्तीसगढ़ में शराब का स्टॉक रखा जा रहा है।