Indian News : रायपुर | वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मां है, और पूरे छत्तीसगढ़ को लूटने के काम में लगी है। जब दिल्ली में सरकार थी तो पूरे देश को लूटने में लगी थी। अब जब भ्रष्टाचारियों को पकड़ा जा रहा है तो बौखला रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम लोग पहले सोचते थे कि भ्रष्टाचार सिर्फ शराब, कोयले, धान खरीदी में हो रही है, लेकिन अब तो महादेव सट्टा एप और डीएमफ के जरिये भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । ये लोग छत्तीसगढ़ के पैसों को साइफन करके विदेशों में भेज रहे हैं, कांग्रेस नेताओं के घरों में भेज रहे हैं विधायक बृजमोहन अग्रवाल बोले कि ईडी और आईटी की कार्रवाई से अब कांग्रेस बेनकाब हो गई है, इसलिए भूपेश बघेल को दिल्ली में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है । क्या इस भ्रष्टाचार का समर्थन कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी कर रहे हैं। इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कही फंसते हैं तो आरोप लगाने लगते हैं। मुख्यमंत्री को आरोप लगाने का आरोप नहीं है, कार्रवाई करने का अधिकार है। अगर कही पर गलत हुआ है तो कार्रवाई करो ना। क्यों नहीं कर रहे हो ? पूर्व मंत्री अग्रवाल ने पूछा कि पौने 5 साल में बीजेपी के किस मामले में कार्रवाई की है। किसको जेल भेजा है। मुख्यमंत्री जब फंसते हैं तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं। जवाब मांगते हैं । आज आप सरकार में हैं, आपको काम करने के लिए जनता ने चुना है। आपको पत्र लिखने और जवाब मांगने के लिए नहीं चुना है ।