Indian News – कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते लगायी गयी पाबंदियों के बाद फिल्मों की रिलीज का कैलेंडर ऐसा उलट-पुलट हुआ कि निर्माताओं के लिए रिलीज डेट फिक्स करना शतरंज के खेल की तरह हो गया। साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्म RRR के निर्माताओं से बेहतर इस बात को कौन समझता होगा, जिसकी रिलीज डेट तय करने में गणित के सारे परम्यूटेशंस और कॉम्बिनेशंस आजमा लिये गये। अंतत: अब आरआरआर की रिलीज डेट पक्की हो गयी है और फिल्म मार्च में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोमवार को निर्माताओं ने movie की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी, जिसके मुताबिक आरआरआर अब 25 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। इसके साथ ही दो रिलीज डेट्स को लेकर चल रही दुविधा खत्म हो गयी है। पिछले हफ्ते आरआरआर के निर्माताओं ने फिल्म के लिए 2 रिलीज डेट्स लॉक की थीं- 18 मार्च या 28 अप्रैल। मगर, इन दोनों ही तारीखों पर पहले से ही बड़ी हिंदी फिल्मों की रिलीज घोषित हो चुकी थी।

होली के मौके पर 18 मार्च की तारीख अक्षय कुमार पहले ही अफनी फिल्म बच्चन पांडेय के लिए बुक कर चुके थे। वहीं, 28 अप्रैल के लिए अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 की दावेदारी ठोकी जा चुकी है। ऐसे में इन दोनों ही तारीखों पर आरआरआर को रिलीज करना कारोबार के लिहाज से सही नहीं था, क्योंकि आरआरआर तेलुगु के साथ हिंदी बेल्ट में भी बड़े पैमाने पर रिलीज होनी है।




आरआरआर एक मेगा बजट फिल्म है, जिसको लेकर मेकर्स कोई रिस्क नहीं ले सकते। ऐसे में फिल्म के लिए एक सुरक्षित तारीख तय करना जरूरी था। फिल्म अब बच्चन पांडेय की रिलीज के एक हफ्ते बाद 25 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। आरआरआर ब्रिटिश हुकूमत के दौर में स्थापित दो स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है। फिल्म में राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं।

29 अप्रैल को आएगी राम चरन की आचार्य

आरआरआर के 28 अप्रैल की डेट छोड़ने के बाद अब 29 अप्रैल को आचार्य रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्वस्थ विमर्श और आपसी समझ के बाद हम आचार्य 29 अप्रैल को रिलीज होगी, क्योंकि आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। बता दें, आचार्य तेलुगु सिनेमा की महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसे कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राम चरन अपने पिता चिरंजीवी के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल फीमेल लीड हैं।

You cannot copy content of this page