Indian News : कानपुर देहात । पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है | पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है | कार ड्राइवर चांदी से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका | जिसके बाद यह आशंका जताई जा रहा है कि शख्स चांदी तस्करी कर उरई से कानपुर ले जा रहा था | पुलिस ने इसकी जानकारी GST व INCOME TAX की टीम को दी है |
इस मामले पर CO अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है | बारा टोल से पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई | कार को रोक कर तलाशी ली तो बैग में चांदी पाई गई |
Read <<<< पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार |
चालक नितिन से चांदी के अभिलेख मांगे गए तो उसने नही दिखा सका । साथ ही चांदी के व्यापार से संबंधित भी कोई जानकारी नहीं दे सका । उसे हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गई | चांदी व कार को कब्जे मे ले लीया गया है। कार सवार युवक मुंबई का रहने वाला है । पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि वह उरई में कहां से चांदी लेकर निकला था और साथ ही कानपुर में किसे देने जा रहा था ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153