Indian News : भिलाई | CBSE ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यहां कक्षा 10वीं और 12वीं की प्राइवेट परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी मंगलवार यानि आज से अपना पंजीयन करा सकेंगे । पंजीयन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। इसके बाद छात्रों से लेट फीस वसूल की जाएगी।
Read More<<<<आज मुख्यमंत्री बघेल नवा रायपुर में 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीबीएससी सूत्रों के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। विद्यार्थी 11 अक्टूबर तक बिना ऑनलाइन शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। पंजीकरण विंडो 19 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। 12 से 19 अक्टूबर के बीच आवेदन करने पर छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। सीबीएससी के नोडल अधिकारी आरएस पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि सभीे निर्धारित तिथि में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
जिन छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देने के लिए सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 और 12 में पंजीयन कराना है उन्हें निर्धारित फीस अदा करनी होगी । परीक्षा में बैठने के लिए 1500 रुपए प्रति छात्र पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया है । इसके अलावा उन्हें कंपार्टमेंट फीस के रूप में 300 और 150 रुपए प्रति सब्जेक्ट प्रैक्टिकल फीस भी चुकानी होगी।
सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी । ये परीक्षाएं लगभग 55 दिन चलेंगी जो 10 अप्रैल के आसपास समाप्त होंगी । फ़िलहाल बोर्ड ने अभी टाइम-टेबल जारी नहीं की है, लेकिन परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट जरूर बता दी है। जिससे छात्र परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट जाएं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153