Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी एस एल्मा ने सोमवार शाम संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोडाउन का अवलोकन किया । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम एवं निर्वाचन सुपरवाईजर संतोष नामदेव उपस्थित थे ।
उन्होंने कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस का निरीक्षण किया । उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया एवं वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।