Indian News : दुर्ग | पावर हाउस ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज से ब्रिज के नीचे रायपुर से दुर्ग सर्विस रोड मार्ग में आईटीआई से बसंत टॉकीज तक सर्विस रोड के किनारे नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा | जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम होने से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा एवं जाम की स्थिति निर्मित होने पर चार पहिया वाहनों को भी पावर हाउस ब्रिज के मार्ग से भेजा जाएगा ।
Read More<<<बूढ़ा तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश, Suicide या Murder ?
पावर हाउस ओवर ब्रिज (NH) के नीचे में सर्विस रोड ITI से बंसत टाकीज तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।