Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर पहुंची जन आक्रोश यात्रा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त और विधायक विक्रांत भूरिया, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी सहित क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहे ।
जहां मुस्लिम नेताओं ने मंच से ही सज्जन सिंह वर्मा और संजय दत्त का विरोध जताया, कहां की बुरहानपुर में अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा की जा रही है वही आपसी गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही हैं और कांग्रेस के लोग ही आपस में गुटबाजी करेंगे तो कांग्रेस का हाल क्या होगा, बुरहानपुर में प्रत्याशी घोषित होने के पहले ही इतनी उठा पाठक है तो प्रत्याशी घोषणा के बाद क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, वही विधायक शेरा के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए, तो वही सज्जन सिंह वर्मा अल्पसंख्यक नेताओं को मंच से ही समझाइए देने लगे वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाॅक कहीं भी नजर नहीं आए ।