Indian News : नई दिल्ली । Bank account holders alert भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल HDFC Bank और सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC Ltd) के विलय का रास्ता साफ हो चुका है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने आयोजित बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

इस बड़े फैसले के बाद अब ग्राहकों के मन एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि बैंक में जाम उनके पैसा का क्या होगा। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक करोड़ों ग्राहकों में खलबली मच गई हैं। सवाल उठ रहा है कि इस मर्जर से उनके ऊपर क्या असर पड़ने वाला है।

Bank account holders alert : आपको बता दें कि इस डील के तहत HDFC Limited के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। मर्जर हो जाने के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जाएगी।




HDFC Bank में HDFC Limited के पास 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। सौदा पूरा होने के बाद एचडीएफसी बैंक रिकॉर्ड डेट पर एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को इक्विटी शेयर जारी करेगा। आपको बात दें कि विलय के प्रस्ताव की सबसे अहम बात ये है कि एचडीएफसी लिमिटेड की सारी सब्सिडियरीज और एसोसिएट एचडीएफसी बैंक का हिस्सा हो जाएंगे। यानी अब ग्राहक एचडीएफसी लिमिटेड के पोर्टफोलिया का हिस्सा हैं. इनमें मोर्टगेज प्रॉडक्ट सबसे अहम हैं।

Bank account holders alert : दूसरा ग्राहकों नुकसान नहीं बल्कि उन्हें लाभ ही लाभ होगा। अब एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे वे अतिरिक्त सर्विसेज भी मिलने लगेंगे। वहीं बैंक के अकाउंट होल्डर्स पेपर या शेयर होल्डर्स पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होने वाला है।

You cannot copy content of this page