Indian News : करेरा | करेरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने दो तस्करों को दबोच कर उनके पास से बड़ी मात्रा में महंगे मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
पुलिस ने मुखबीरों की सूचना पर करेरा में टीला रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 24 किलो महंगे मादक पदार्थ जब्त किए, जिसकी अनुमानित कीमत 28 लाख 25 हजार आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में ढांड निवासी सत्येंद्र रजक और मनगुली निवासी प्राण सिंह लोधी को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पुछताछ में जुटी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।