Indian News : शहडोल |MP के शहड़ोल में मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जंहा एक कलयुगी पुत्र ने नशे के लिए पैसा नही देने पर अपनी विकलांग माँ को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया, मामले की जानकरी मिलते ही पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

Loading poll ...

नशा इंशान को किस हद तक ले जाती है इसकी एक नमूना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बसही गांव में देखने को मिला ,जहां एक शराबी बेटा मंसुक ने अपनी विकलांग व्रद्ध माँ से नशे के लिए पैसे की मांग किया , तो माँ ने पैसा देने से इनकार किया। वही आक्रोशित युवक ने अपनी मां को जमीन में पटक पटक मारा ,जिसे माँ ने दम तोड़ दिया, मामले की जानकरी लगते ही पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read More <<< LIVE – Indore : CM Shivraj “जन आशीर्वाद यात्रा” में हुए शामिल |

You cannot copy content of this page