Indian News : नई दिल्ली | संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में इस मुद्दों पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में इस बहस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा,”मेरे जीवन साथी ने महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे । राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है। इस बिल के पास होने से उनका सपना पूरा होगा ।”

सोनिया गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस नहीं बल्कि पीएम मोदी को इस बिल के लिए क्रेडिट मिलनी चाहिए । बता दें कि आज  कांग्रेस से लेकर जेडीयू तक ने इस बिल पर अपना समर्थन दिया ।  

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा,”महिला आरक्षण समय की जरूरत है । सरकार महिलाओं के नेतृत्व की बात करती है।”  हमारे पिछड़े वंचित समाज से आने वाली महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए पीएम मोदी जरूर कोई काम करेंगे।




Read More<<<लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पर लंबी बहस जारी : Parliament Session 2023

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 में आपने बिल को राज्यसभा में पारित कराया था तो उस समय क्या आपने तब क्या पिछड़े समाज की महिलाओं को कोटा दिया जाए ये विषय आपके संज्ञान में थी या नहीं और अगर ये बात आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं थी तो क्या कांग्रेस को यह ख्याल नया नया आया है। 

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा,”निशिकांत दुबे ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. उन लोगों के पक्ष में है जो महिलाओं को नीचा दिखाते थे और अपमानजनक बातें करते थे। महाराष्ट्र में बीजेपी के एक प्रमुख थे।

उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से टेलीविजन पर रिकॉर्ड पर कहा कि सुप्रिया सुले घर जाओ, खाना बनाओ, देश कोई और चला लेगा। हम लोग चलेंगे। यही बीजेपी की मानसिकता है ।”

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page