Indian News : असम के बराक वैली यह कार्यक्रम 22 सितंबर (शुक्रवार) को दुर्गाकोना टी गार्डन नाचघर में आयोजित किया गया। शुरुआत में 50वें स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन Association के उपाध्यक्ष पशुराम कानू ने किया | संपादकीय की अध्यक्षता पसुराम कानू ने की, सुरजीत कर्मकार ने पिछले वर्ष का विस्तृत विवरण दिया | एसोसिएशन के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आरंभ में 50वें स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पशुराम कानू ने किया |
दोनों पत्र को पढ़ने के बाद सदस्यों ने करतली के माध्यम से अनुमोदन किया और फिर विभिन्न परिषदों से निर्वाचित परिषद सदस्यों का स्वागत शुरू हुआ। इसके बाद वर्तमान कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें विभिन्न परिषद सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में विपुल करतली से ललन प्रसाद गोबाला को अध्यक्ष चुना |
चारगोला मंडल से विश्वजीत कैरी और बरथल चा. लक्षीपुर मंडल से क्रमश: एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये। संघ राजदीप गोबाला ने बराक घाटी के प्रत्येक चाय बागान के युवाओं का आभार व्यक्त किया |
Read More <<<< सामाजिक रीति-रिवाजों से विवादों का समाधान l
उन्होंने आशा व्यक्त की कि बराक घाटी चाय युवा कल्याण संघ अग्रणी भूमिका निभाएगा चाय बागान मुद्दों पर नवगठित समिति में उन्होंने प्रत्येक युवा से अपील की यदि चाय-युवा कल्याण संघ मजबूत हो तो बागान की कई समस्याएं कम हो जाएंगी। बैठक में विभिन्न मंडलों से रवि नूनिया, बाबुल नारायण कानू, प्रदीप कुर्मी, दुर्गेश कुर्मी, जय गोबाला, सुरजीत कर्मकार, विक्रम गोला, नरेश बरोठा, लीलावती माला, विशुदन महतो, अनुप बर्मा, मनोज जयसवाल, रामरतन दुसाद, राधेश्याम कैरी उपस्थित थे .विभिन्न प्रस्ताव बनाए गए हैं |
सार्वजनिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अंत में अध्यक्ष एवं सचिव चुने जाने पर ललन प्रसाद गोबाला, बीजू कर्मकार, विश्वजीत कैरी, सचिन साहू ने बैठक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के साथ मिलकर काम करने की राय व्यक्त की |
Read More <<<< भाजपा प्रवक्ता Neha Bagga ने महिला सशक्तिकरण को लेकर दिया बयान l
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
Read More <<<< जल का महत्व बताते हुए संरक्षण का दिया संदेश |