Indian News : देश में दो हजार रुपए का नोट बदलने का आज आखिरी दिन है | बैंकों में शाम 4 बजे तक वहीं ATM में रात 12 बजे तक दो हजार रुपए का नोट बदलने की सुविधा मिलने वाली है | लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने नोएडा के बैंकों में करीब 100 करोड़ रुपए जमा करवाए है | इन अंतिम दिनों में भी नोएडा के बैंकों में रुपए जमा करवाए गए है. इनमें अशोक नगर, इंदिरापुरम, मयूर विहार, खोड़ा के अधिकतर लोग शामिल है |

>>> मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण के नाम पर महिलाओं को झुनझुना थमा दिया |”>Read More >>>> मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण के नाम पर महिलाओं को झुनझुना थमा दिया |

लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार जिले को जो दो हजार रुपए का नोट बदलने का लक्ष्य मिला था उसे अंतिम तारीख से सप्ताह भर पहली ही पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद लोगों ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करवाएं है. वहीं बैंको को आज शाम सात बजे तक बैंक में आए नोटों को करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा. वहीं सभी एटीएम के पैसे कल तक जमा करवाने होंगे. जिले में करीब 35 बैंकों की 570 शाखाएं चल रही है |




Loading poll ...

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं एटीएमों की संख्या की बात करें तो वो करीब 820 है. लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार, जब 23 मई को नोट बदलने की घोषणा की गई थी, तब उनके लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था. इस बार नहीं बने नोटबंदी जैसे हालात बैंक अधिकारी का कहना है कि इस बार नोटबंदी जैसे हालात नहीं दिखाई दिए. बैंकों में बहुत आसानी से नोट बदले गए. इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी रखे गए थे. मई के महीने में बैंकों में करीब 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में पहुंचे थे. वहीं सितंबर महीने की अगर बात करें तो ये आंकड़ा बढ़कर एक दिन औसतन 18 से 20 करोड तक पहुंच गया |

>>> व्यापारी के साथ मारपीट कर आरोपियों ने किया लुटने का प्रयास |”>Read More >>>> व्यापारी के साथ मारपीट कर आरोपियों ने किया लुटने का प्रयास |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page