Indian News : दंतेवाड़ा । आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी और दंतेवाड़ा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के साथ मारपीट हुई है। शहर के कुछ बदमाशों ने उनसे मारपीट की है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें फोन पर गालियां दी जा रही थी। अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दंतेवाड़ा शहर को बंद करवाया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Loading poll ...

राजकुमार तामो ने कहा कि, पिछले कई दिनों से कुछ लोग उन्हें फोन लगाकर गालियां दे रहे थे। एक दिन पहले उनके साथ हाथापाई भी हुई। उन्होंने बताया कि, उनके साथ ही दंतेवाड़ा के वार्ड नंबर 3 के पार्षद को भी गालियां दी गई है। गाली गलौज की ऑडियो क्लिप भी उन्होंने पुलिस को दी है। पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही है, इसलिए शहर बंद करवाया गया है।

Read More >>>> बलरामपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई |




कांग्रेस नेता और पार्षद के साथ हुए इस विवाद को लेकर शहर के व्यापारियों में भी काफी नाराजगी है। व्यापारियों ने बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना है कि, जब नेताओं के साथ मारपीट और गाली गलौज जैसी घटनाएं हो रही हैं तो आम लोगों के साथ ऐसी घटना होना बड़ी बात नहीं है। इसलिए व्यापारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page