Indian News : रीवा। एमपी के रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। इसके बाद वाहन छोड़ चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

Loading poll ...

पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है। रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत यह घटना हुई। इस संबंध में समान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि ज्योति स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। छात्र सक्षम अग्रवाल पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल 12 वर्ष निवासी तरहटी मोहल्ला आज सुबह 6.30 बजे स्कूल जा रहा था। जहां उसे खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना था।

Read More >>>> “कम से कम 4 राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे” : सांसद राजीव शुक्ला…




वह घर से साइकिल के द्वारा ज्योति स्कूल जाने के लिए निकला। छात्र सिरमौर चौराहा से समान की ओर जा रहा था। इसी दौरान बजरंग नगर मोड़ के आगे एक कार रांग साइड में आकर उसको टक्कर मार दी। बताया गया है कि हादसे के बाद कार पंचर हो गई। जिससे चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। कार की टक्कर से छात्र सड़क पर गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटें पहुंचीं। मौके पर काफी खून बह गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस व पुलिस को दी गई। एम्बुलेंस ने घायल छात्र को उपचार के लिए एसजीएमएच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत छात्र को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस ने कार जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page