Indian News : महासमुंद | विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सक्रिय हो गई है | ओडिशा बॉर्डर के चेक पोस्ट पर संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है | वहीं महासमुंद पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच नाका में चेकिंग के दौरान दो दिनों में 70 लाख रुपए जब्त किया है | सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 लाख 4 हजार नगदी सहित कुल जुमला 59 लाख 4 रुपए बरामद किया है |

Loading poll ...

पकड़े गए तीनों आरोपी रायपुर निवासी बताए जा रहे हैं | नगदी संबंधी वैध दस्तावेज न होने पर धारा 91 जा.फौ. के तहत कार्रवाई की गई है | रेहटीखोल चेक पोस्ट पर ओडिशा की ओर से आ रही संदिग्ध कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया तो वाहन में तीन व्यक्ति 1 भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन उम्र 23 साल साकिन न्यू चंगोरा भांठा थाना डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर, दीपक कुमार शर्मा पिता स्व. राजगिरी शर्मा पीबी बख्शी चौबे कालोनी थाना आजाद नगर जिला रायपुर, अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर बैठे मिले, जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट में रखे हुए बैग के अंदर से कुल 293000 रुपए होना पाया गया | उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने पर कैश और कार को जब्त किया गया |

Read More >>>> Shahdol : जनसभा में Rahul Gandhi ने भाजपा पर साधा निशाना |

You cannot copy content of this page