Indian News : हरियाणा। हरियाणा का एक और आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार हुआ है। खबर है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Loading poll ...

जानकारी मिली है कि उन्हें नजदीक के जिले में पोस्टिंग के नाम पर ₹3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। बता दें कि कल ही जयवीर आर्य से पहले आईएएस विजय दहिया को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। दरअसल, हरियाणा वेयर हाउसिंग की महिला डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

Read More >>>> ‘आप’ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संजीव झा ने की मुलाकात |




इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सारा पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी आईएएस जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। गौरतलब है कि आईएएस विजय दहिया के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा में एक और आईएएस जयवीर आर्य को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है।

Read More >>>>जिले में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर लगाई पूर्णतः प्रतिबंध |

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी जयवीर आर्य समेत 3 आरोपियों को पोस्टिंग दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 अधिकारी मौके से फरार हो गए। देर रात पंचकूला स्थित एसीबी थाने में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया और रात में तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया।

Read More >>>> रद्द की गई ट्रेनें रिस्टोर, यात्रियों ने ली राहत की सांस |

आज सुबह इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात हैं। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का डर दिखाया गया और बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page