Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने राज्य सहकारी बैंक के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है । यह परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी थी। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थगित किया गया है। इन पदों पर निकली थी भर्ती :- पद का ब्योरा
सहायक प्रबंधक ( फील्ड ऑफिसर) – 23
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतनमान – 28700-91300 (एल – 7)

Loading poll ...

कार्यालय सहायक- 17
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 25300-80500 ( एल-6)

सामान्य सहायक – 98
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 22400-71200 ( एल-5)




Read More >>>> भ्रष्टाचार मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार |

समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग)- 260
योग्यता – ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 19500 – 62000 ( एल-4)

Read More >>>> युवक ने कॉलेज स्टूडेंट की चाकू मारकर की हत्या |

उपरोक्ट सभी पदों के लिए आयु सीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page