Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 88 उम्मीदवारों वाली दूसरी सूची गुरुवार को देर रात में जारी कर दी है। तो वहीं पहली सूची में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों को जगह दी थी। इस सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए तो वहीं कई नेताओं के टिकट पर छुरी भी चलाई गई। प्रत्याशियों को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी।
कांग्रेस की दोनों सूची में एक बड़ी बात सामने निकलकर आई है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए केवल 2 मुस्लिम नेताओं को प्रत्याशी बनाया है। इतना ही नहीं ये दोनों नेता भोपाल से ही हैं। बाकी अन्य जिलों में कहीं से भी मुस्लिम प्रत्याशी देखने को नहीं मिले। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कहीं कांग्रेस को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े। चुनाव को देखते हुए ऐसा भी माना जा रहा है कि जैसे बीजेपी सनातन और हिंदुओं की बात करती है और अपना वोट बैंक मजबूत करती है तो क्या वैसे ही अब कांग्रेस भी हिंदुओं का वोट बैंक पाने के लिए मुस्लिम समुदाय वाले प्रत्याशियों का टिकट काटा गया है।
अब देखना ये होगा कि क्या कांग्रेस के इस प्लान से कितना फायदा होता है? कांग्रेस की दूसरी सूची में बड़ा फेरबदल देखने को भी मिला है। कांग्रेस ने कई सीटों पर जहां पहली सूची में प्रत्याशियों को जगह दी थी तो वहीं दूसरी सूची में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल कर दूसरे उम्मीदवार को शामिल किया गया है। जैसे गोटेगांव से पहली सूची में शेखर चौधरी का टिकट काट कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को वापस टिकट दिया गया।
बैतूल की आमला सीट पर कांग्रेस ने टिकट रोक कर रखा है, निशा बांगरे की इस्तीफा स्वीकार नहीं होने का कारण टिकट रोका गया है। निशा बांगरे के इस्तीफा का मामला फिलहाल कोर्ट मे लंबित है। इस बार जहाँ महिला उम्मीदवार कांग्रेस के निशान पर मैदान होंगी उनमें बीना (अजा) से निर्मला सापरे, रेहली से ज्योति पटेल, सागर से निधि जैन, धौहनी (एसटी) से कमलेश सिंह, गाडरवारा से सुनीता पटेल, कुरवाई (एससी) से रानी अहिरवार, सारंगपुर (एससी) से कला महेश मालवीय, नेपानगर (एसटी) से गेंदू बाई चौहान और धार से प्रभा गौतम को टिकट दिया है।
Read More >>>> कार्यक्रम में 56 अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया |
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी महिलाओं को दबदबा देखा गया। कांग्रेस ने अपने इस दूसरे लिस्ट में 8 महिलाओं को टिकट दिया है। तो वहीं 8 महिलाओं में से केवल 4 सागर जिले की है। सागर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। जहां बीजेपी के मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह जैसे नेता इसी जिले की अलग अलग सीटों से आते हैं। तो वहीं कांग्रेस ने सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चार महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया हैं। ये हैं- निधि जैन, निर्मला सप्रे, रक्षा राजपूत, ज्योति पटेल।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153