Indian News : अमरावती | आंध्र प्रदेश की पूरी कैब‍िनेट ने इस्‍तीफा दे दिया है। राज्‍य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ये बड़ा फेरबदल है।

गुरुवार को कुल 24 मंत्रियों ने अपना इस्‍तीफा सीएम जगन मोहन रेड्डी को सौंप दिया। खबरों की मानें तो जगन मोहन पूरी कैब‍िनेट को बदलने की तैयारी में हैं। इसी को देखते हुए इस्‍तीफा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आज नई कैबिनेट का ऐलान हो सकता है।

बता दें कि आंध्रप्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव पहले से ही तय माना जा रहा था। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पहले ही कह चुके थे कि आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अपनी टीम बदलाव करेंगे।

You cannot copy content of this page