Indian News : रायपुर। पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल शराबबंदी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि शराबबंदी का फैसला अगली चुनी हुई सरकार लेगी। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव रेवड़ी और रेहड़ी के बीच खड़ा है। मजदूर, गांव गरीब  के लिए काम कांग्रेस की रेहड़ी है तो अडाणी के लिए थाली सजाकर देना भाजपा की रेवड़ी है।

Loading poll ...

कांग्रेस लोक हित में रेवड़ी बांटती रहेगी। रेवड़ी बांटने पर भाजपा ने  नगरनार प्लांट को राज्य सरकार के लेने पर रोक लगा दी है । कांग्रेस ने रोजगार, शिक्षा और धान की सर्वाधिक कीमत दी है। सुप्रिया ने कहा कि भाजपा के पास न कोई मुद्दा न कोई रास्ता बचा है। ध्रुवीकरण ही भाजपा का अंतिम पैंतरा है। धर्म किसी की बपौती नहीं है । भाजपा पर आरोप लगाया कि ये लोग गंगाजल पर भी जीएसटी लगाते हैं।

Read More >>>> Mechanical इंचार्ज के साथ हुई साइबर ठगी |

You cannot copy content of this page