Indian News : उज्जैन । उज्जैन जिले में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कार चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More>>>>JCCJ ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

उज्जैन के उन्हेल-रोड पर बुधवार दोपहर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में दौड़ रही कार ने बाइक सवार दंपती मुंशी खां (55) और पत्नी जुबैदा (50) को रौंद दिया |




<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

चालक यहीं नहीं रुका टक्कर के बाद उसने हड़बड़ी में कार भगाने की कोशिश की तभी पति जसवंत लखारा (40) के साथ बाइक पर आ रही आशा कार्यकर्ता और निर्मला (35) की बाइक को टक्कर मार दी । दंपती उछलकर 50 फीट दूर जाकर जा गिरे । जिसके बाद बाइक में आग लग गई।

दूसरी बाइक को टक्कर मारने के बाद कार छह पलटी खाकर खंती में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दोनों दंपती की मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल हो गया । राहगीरों की मदद से घायल कार चालक विनोद सोलंकी को बाहर निकाला गया और उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page