Indian News : गौरेला। अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गौरेला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से मध्यप्रदेश से निर्मित अंग्रेजी व्हिस्की सात लीटर 200ml एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइिकल जब्त किया गया।आरोपी लल्ला सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उसके खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Loading poll ...

थाना गौरेला पुलिस को 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मध्यप्रदेश से निर्मित अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इसकी सूचना थाना प्रभारी गौरेला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दि गई तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा सिंह रावटे एवं जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह ध्रुवे, एसडीएम श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला को उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

तत्पश्चात थाना गौरेला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर रेड की कार्रवाई की गई तथा संदेही व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने नाम लल्ला सोनकर पिता किशोर सोनकर (34) निवासी समता नगर गौरेला का निवासी बताया। उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के झोले में रखे 40 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कुल 7.200 लीटर कीमत अढ़तालीस हजार रुपए व नगदी सौ रुपए तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइिकल क्रमांक सीजी 08 एनबी 2378 कीमती 15 हजार रुपए कुल कीमत 19 हजार 900 रुपए को जब्त किया गया है।




Read More >>>> Horoscope 29 October 2023 : इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, पढ़िए आज का राशिफल…..

आरोपी लल्ला सोनकर के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। टीम में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक रोहित डहरिया, प्रधान आरक्षक अशोक सोनवानी, कुलदीप चतुर्वेदी, आरक्षक विक्रम पैकरा, विजय पैकरा, स्वरूप पैकरा, सतीश यादव, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, तुलेश कुमार देशलहरे एवं स्टाफ शामिल है ।

Read More >>>> Rahul Gandhi और CM Baghel आज राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे……….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page