Indian News : बिलासपुर।  चुनाव प्रचार में लिप्त पाये जाने पर जिले में शिक्षक दंपति के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के अनुमोदन पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने बिल्हा में पदस्थ शिक्षक क्रांति साहू को निलंबित कर दिया है।

Loading poll ...

वहीं फरहदा में पदस्थ उनकी व्याख्याता पत्नी अनिता साहू के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा संचालक स्कूल शिक्षा विभाग से की गई है। कांति साहू शिक्षक एलबी के मूल पद है जो कि वर्तमान में शहरी संकुल स्त्रोत समन्वयक बिल्हा में पदस्थ है। जिला निर्वाचन कार्यालय एवं शिक्षा विभाग को साहू के राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न होने की शिकायत मिली थी।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

शिक्षा विभाग ने मामले की जांच सहायक संचालक से कराई। जांच में उनकी दल विशेष के पक्ष में लगाव की पुष्टि हुई। यह पाया गया कि साहू ने चुनाव प्रचार करके सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन किया। शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया है। जानकारी के अनुसार वह कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहा था। उनकी पत्नी को लेकर भी यही शिकायत है।

You cannot copy content of this page