Indian News : बिजनौर | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और एक गर्म चारकोल से भरे टैंकर की भिड़ंत में 10 लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे थाना स्योहारा क्षेत्र के चंचलपुर गांव के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस और टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग गर्म चारकोल की चपेट में आने से झुलस गए।