Indian News – मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस दिनांक 11 अप्रैल 2022 सोमवार को धोतरे मैरिज पैलेस, खम्हारडीह, कचना रोड, रायपुर में होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखयमंत्री भूपेश बघेल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव श्री युगपुरुष पुरुषोत्तम खेडेकर करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले महाराज, शिव श्री कामाजी पवार, एवं श्रीमती रेखा ताई खेडेकर होंगे
अतिथि श्री आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र, श्री अविनाश काकड़े, श्री कपिल पिचेवार, श्री दिग्विजय सिंह कृदत्त होंगे
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे ज्योति वंदना से होगी दोपहर 2:00 बजे से सम्मान समारोह का तथा पत्रिका विमोचन का कार्यक्रम है जिसमें विशिष्ट जनों को अलंकृत किया जाएगा
अलंकृत होने वाले विशिष्ट जन –
स्व. तात्याराव बाबर मरणोपरांत, शिवश्री पंकज बाबर, धमतरी
● स्व. शेखरराव घाटगे मरणोपरांत, शिवश्री सौरभ घाटगे, बिलासपुर
● स्व. धनवंतराव थिटे मरणोपरांत, शिवश्री लोकेश थिटे, रायपुर
● शिवश्री प्रतापराव देशमुख (निर्देशक, श्री शंकराचार्या टेक्निकल कैंपस )
● शिवश्री मोहन पवार (पूर्व सूचना आयुक्त, छ.ग. शासन)
● शिवश्री एस. एम. उमक (निर्देशक, इंदू टेक्निकल इंस्टीट्यूट एवं इंदु आईटी स्कूल, भिलाई)
● शिवश्री अनिल गायकवाड़ (सेवानिवृत्त न्यायाधीश बिलासपुर
● शिवश्री शशांक शिंदे (उप संचालक कृषि, बिलासपुर)
● शिवश्री मयंक रणसिंह (एस.डी.ओ.पी. पुलिस, धमतरी )
● डॉ. अभिषेक घाटगे (हड्डी रोग विशेषज्ञ, बिलासपुर)
● डॉ. वैभव कृदत्त (दंत रोग विशेषज्ञ, रायपुर)
● शिवमति अनुभूति भाकरे ठाकुर (संवाददाता, बंसल न्यूज)
● शिवमति ज्योति मगर (प्रोफेसर )
● शिवमति ममता चमन शिंदे (लोकगायिका, सांस्कृतिक मंत्रालय, छ.ग.)
● शिवश्री काशीराव गाढ़े (स्वर्ण विजेता छ.ग. राज्य स्तरीय बॉडी लिफ्टिंग)
● शिवश्री आदित्य घाटगे (समाजसेवी)
● शिवश्री चिरंजीव समर्थ महाड़िक (बाल चित्रकार, रायपुर)
● राष्ट्रमाता जिजाऊ गौरव सम्मान 1 / शिवमति वीणा वाकड़े सरपंच-कोमाखान (महासमुंद)
विनीत रविन्द्र दानी (प्रदेश अध्यक्ष, मराठा सेवा संघ) (छ.ग.)