Indian News : रायपुर। महादेव एप के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है। महादेव ऐप के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 FIRs की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है।
235 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं। लगभग साल भर पहले, गूगल ने पत्राचार किया था कि प्लेस्टोर से महादेव ऐप को हटा दिया गया है, जिसके चलते प्लेस्टोर से यह ऐप हट गया था।
दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ दर्ज प्रकरण में आरोपी बनाया और इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर भी रायपुर पुलिस द्वारा जारी करवा दिया गया है।
Read More >>>> पुलिस ने छापेमारी कर 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153