Indian News : औरैया। यूपी के औरैया में दिल को दहला देना वाला मामला सामने आया है , जहा एक युवक को अस्पताल से अपनी बहन की लाश को बाइक से लेकर जाना पड़ा। उसने दुपट्टे से पीठ पर बहन के शव को बांध रखा था। जबकि, पीछे बैठी एकलड़की ने शव को पकड़ रखा था।
ये मामला बिधूना के सरकारी अस्पताल का है जहां लोग इसे देख वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी मदद करने की कोशिश नहीं की। फोटो वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और इस मामले को लेकर जांच की बात कही गई।
अस्पताल में एंबुलेंस तक की नहीं मिली सुविधा
वीडियो में युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही अपनी बहन के शव को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहा है और इस दुख की घड़ी में उनके पास किसी ने एक एंबुलेंस या कोई गाड़ी तक की व्यवस्था नहीं कराई। अस्पताल की दुर्दशा इसी से पता चलती है कि इस गंभीर स्थिति में वह एक एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करा सके।
Read More>>>>Sukma में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक युवक घायल
करंट लगने से हुई थी युवती मौत
जानकारी के मुताबिक औरैया जिला नवीन बस्ती निवासी प्रताप सिंह की 20 वर्षीय पुत्री अंजलि, नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई। उसका हाथ बाल्टी में गर्म पानी करने के लिए रखे रोड से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन ने जब बाल्टी के पास अंजलि को बेहोश पड़ा देखा तो वो उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153