Indian News : आगर मालवा। मध्य प्रदेश में आचार संहिता के चलते ही जगह-जगह नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। इस बीच आगर मालवा जिले में चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने दो यात्रियों के पास से अलग-अलग चांदी, सोना और कैश जब्त कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

Loading poll ...

 दरअसल, शहर के आगर-उज्जैन मार्ग स्थित गुंदीकला चेक पोस्ट पर आज एसएसटी टीम ने उज्जैन से आगर की तरफ आ रही एक बस को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार सुसनेर निवासी युधिष्ठिर जैन से 11 किलो चांदी, जिसमें पायल, चेन, कड़ा और चांदी के सिक्के और 96 हजार रुपए कैश मिला।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं बस में दूसरी सीट पर बैठे इंदौर के रहने वाले राहुल जैन के पास से भी 5 किलो चांदी बरामद की गई। युधिष्ठिर जैन के पास माल और कैश से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जबकि राहुल जैन ने व्हाट्सएप के जरिए एक बिल मंगवाकर अधिकारियों को दिखाया।




Read More >>>> पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रायपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित |

बिल 2019 का था और उसमें लिखी माल की मात्रा से अलग पाई गई। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि सोना, चांदी और कैश को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य बस से झालावाड़ निवासी व्यक्ति के पास से चांदी के सिक्के बरामद किए गए थे। सीएसपी ने लोगों से अपील की है कि व्यापारी और आमजन बिल के साथ ही माल और कैश का परिवहन करे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page