Indian News : बालोद | पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के साथ -साथ केन्द्रीय पुलिस BSF बल के अस्टिंट कमांडो राज कुमार और
उसके बल के द्वारा पुरे नगर अर्जुन्दा में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना अर्जुन्दा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च पास्ट कर लोगो को शांतिपूर्वक मतदान करने तथा पुलिस का सहयोग करने अपील की गई ।