Indian New : रायपुर | आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रायपुर में एक सम्मेलन में संवाददाताओं के साथ बातचीत की। सम्मेलन में उन्होंने यह कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ का जनमानस दिखा रहा है कि भूपेश बघेल की सरकार का समर्थन घटित हो रहा है और भाजपा की सरकार आने वाली है।
Read More >>> रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवक से सोने के जेवर किए जप्त |
रविशंकर प्रसाद ने विश्वास दिखाते हुए कहा, “दूसरे चरण के मतदान में भी भाजपा को ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा। छत्तीसगढ़ की जनता का भूपेश बघेल से भरोसा उठ चुका है। छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार और नेतागिरी को नहीं सहती।”
रविशंकर प्रसाद ने महिलाओं की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी दी और बताया कि भाजपा की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ की वैवाहित महिलाएं 1000 रुपए महीना प्राप्त करेंगी, जिनके घरों में 2 हैं उन्हें 2000 रुपए और 3 हैं तो 3000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने मध्यप्रदेश में इसे कारगर बनाने का उदाहरण दिया और यह भी वादा किया कि गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा।
उन्होंने भूपेश बघेल की नीतियों का भी कड़ा आलोचना की, कहते हुए कि उनकी सरकार ने वादों में पूरी नहीं की, और गरीबों को वादों का मिला नहीं।
Read More >> > डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान |
इसके अलावा, उन्होंने भूपेश बघेल को विभिन्न आरोपों में फंसाते हुए कहा कि क्या ईडी इसके करीबी हैं जो जेल गए हैं? और क्या वह भूपेश बघेल ने महादेव एप के मामले में केंद्र सरकार को लिखा क्यों नहीं?
आखिरकार, रविशंकर प्रसाद ने नौजवानों के लिए नए रायपुर को भारत का इनोवेशन हब बनाने की घोषणा की, जिससे राज्य में 6 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने बताया कि मोदी जी की नीतियों के कारण देश में एक लाख स्टार्टअप में लगभग 50 यूनिकॉर्न है 100 यूनिकॉर्न का मतलब एक का रेवेन्यू 1 बिलीयन डॉलर होता है। छत्तीसगढ़ के नौजवानों के हाथ में जो हौसला है जो हुनर है इस इनोवेशन हब से वह दुनिया की बड़ी ऊंचाई डिजिटल क्षेत्र में इनोवेशन के क्षेत्र में प्राप्त करेंगे।
पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय चुनाव मीडिया संयोजक एवं प्रयागराज विधायक सिध्दार्थनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मनीष शुक्ला मौजूद रहें।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153