Indian News Bhilai – इन्दु आईटी स्कूल में कक्षा नर्सरी से केजी ट्र तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गर्मी के मौसम का लुत्फ उठाते हुए अपने शिक्षको के संरक्षण में लेमन पार्टी मनाई जिसमें उन्होंने अपने शिक्षाको से निम्बू (लेमन) से होने वाले फाईदो के बारे में जना तथा इस पार्टी में होने वाली प्रतियोगिता जैस लेमन रेस लेमन स्टोरी, कविता में भाग लिया “लेमन ऑफ प्रोजक्ट” बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर शाला के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एम उमक, डायरेक्टर मीनल उमक, प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव, विंग इंचार्ज शिम्पी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके क्रियाकलापो को देखकर बहुत ही आनंदित हुए