Indian News : बलरामपुर | विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी स्थित तालाब के किनारे 6 हजार दीप प्रज्वलित कर मतदाता जन जागरूकता दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप नोडल रेना जमील उपस्थित रहे।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और समूह की महिलाओं ने आगामी निर्वाचन 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने और मतदान के लिए जनजागरण का संकल्प लिया। दीप के प्रकाश से पूरा तातापानी परिसर प्रांगण दीप उत्सव सा जगमगा उठा। दीपावली की पूर्व संध्या में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने तातापानी में दीप प्रज्वलित किया और कहा की जिले के सभी मतदाता दीपोत्सव के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भी पुरे उल्लास के साथ भागीदारी का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारा जिला छत्तीसगढ़ के सिरमौर पर स्थित है उसी प्रकार मतदान के मामले में भी अग्रणी रहें। कलेक्टर ने कहा की जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ की जा रही है ताकि जिले का प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
उन्होंने कहा की प्रत्येक मतदाता स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में छोड़हूँ बूता काम करहूँ पहिले मतदान की थीम पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे रैली रंगोली, मेंहदी, लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को जाति, धर्म से उठकर बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Read More >>>> Raipur : PM मोदी 13 November को CG दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित |
इसी तारतम्य में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दीवाली के पूर्व संध्या में जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम रखा गया और शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और समूह की महिलाएं और स्थानीय निवासी बड़े उत्साह के साथ तातापानी परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने मिलकर दीप दान किया और फूलों की रंगोली से चुनई-चिरई बनाकर दीपों की उजास से 17 नवम्बर को मतदान करने का संदेश देकर लोकतांत्रिक परम्परा का निर्वहन करने की शपथ ली।
Read More >>>> 10 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 12-11-2023
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153