Indian News : रायपुर | भारत की सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुँचने पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट में लिखा “शमी फ़ाइनल” में “विराट” विजय. “शुभ” जीत, फिर से “श्रेयष्ठता” का परिचय. बस एक कदम और…जीतेंगे!
बता दे कि भारत के लिए एक बार फिर से विश्वकप की उम्मीद पुख्ता हुई है । मुंबई में खले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रनों से मात दे दी है । गेंदबाज शमी ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी । गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
"शमी फ़ाइनल" में "विराट" विजय.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2023
"शुभ" जीत, फिर से "श्रेयष्ठता" का परिचय.
बस एक कदम और…जीतेंगे!🏏 #INDvsNZ
वही इससे पहले कोहली और अय्यर के शतक के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का टारगेट दिया था । कोहली ने इस मुकाबले में अपने शतक का अर्धशतक पूर्रा करते हुए 117 रन बनायें थे, तो वही अय्यर ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 70 गेंदो में 105 रन बनाए थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153