Indian News : बेमेतरा । अमित शाह के सभा में शामिल होने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है । जहां कई कार्यकर्ता मारपीट में घायल लहूलुहान बताए जा रहे हैं ।
हार के डर से बौखलाई कांग्रेस
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 15, 2023
"विनाशकाले विपरीत बुद्धि" को चरितार्थ करते हुए कांग्रेसियों ने अमित शाह जी की साजा में आयोजित विशाल जनसभा से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं परदेशी साहू जी, प्रकाश साहू जी, सेवाराम साहू जी पर जानलेवा हमला किया।
कांग्रेसियों तुम्हारे दमन औऱ आतंक से भाजपा… pic.twitter.com/Ug6skiXOsC
भाजपा नेता कमल साहू ने बताया कि अमित शाह के विशाल सभा में उमड़ी भीड़ से विधानसभा साजा में कांग्रेसियों की नींद उड़ गई है । जब कार्यकर्ता सभा से वापस हो रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिसमें परदेशी साहू, प्रकाश साहू सेवाराम साहू प्रमुख हैं इन पर देवकर के कांग्रेसी पार्षद के बेटे ने जानलेवा हमला कर कार्यकर्ताओं को चोट पहुंचाया है ।
Read More>>>> कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग, संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153