Indian News : जयपुर | विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जहां एक ओर विपक्ष के वादों और दावों ने टेंशन में डाल रखा है तो दूसरी ओर बागी नेता भी पार्टी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बगावत का रास्ता अपनाने वाले नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में बागी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Loading poll ...

बता दें कि पार्टी ने पहले ही बागी नेताओं को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही थी। मिली जानकारी के अनुसरा कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले बगावत का रास्ता अपनाने वाले 49 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में कई विधायक का भी नाम शामिल है, जो सचिन पायलट गुट के हैं। पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, नरेश मीणा विक्रम सिंह गुर्जर, वाजिद खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इन विधायकों की कांग्रेस से हुई छुट्टी

राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना को पार्टी से निकाल दिया है। जौहरी लाल मीणा गहलोत समर्थक माने जाते हैं। तीनों नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मांगी लाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पुष्कर में डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर में करुणा अशोक चांडक। नगर में डॉ. गोविन्द शर्मा सादुलशहर में ओम बिश्नोई। सिवाना में सुनील परिहार। केशोरायपाटन में राकेश बोयत। छबड़ा में नरेश कुमार मीना। सवाईमाधोपुर में डॉ. अजीजुद्दीन आजाद। मालपुरा में गोपाल गुर्जर। नागौर में हबीबुर्रहमान खान अशरफी। शिव में फतेह खान। सरदारशहर में राजकरण चौधरी। मनोहरथाना में कैलाश मीणा। डूंगरपुर में देवराम रोत। चौरासी में महेन्द्र बरजोड़। लूणकरणसर में वीरेन्द्र बेनीवाल। विराटनगर में रामचन्द्र सराधना व भीमसहन गुर्जर। झोटवाड़ा में सुरज्ञान सिंह घौसल्या व हरिकिशन तिवारी। टोडाभीम में राघव राम मीना व कल्पना। महुआ में रामनिवास गोयल को 6 साल के लिए निकाल दिया।

You cannot copy content of this page