Indian News : बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का 70 सीटों में मतदान जारी है. इस बीच बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची महिला की अचानक मौत हो गई है. यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई है. मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष है. घटना की पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की है. मामले की जांच में कसडोल पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला मतदान करने लाइन में खड़ी थी, तभी अचानक चक्कर आने से वो गिर गई । मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात जवान ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें बरामदा में लाकर महिला के सिर में पानी डाला लेकिन उसकी मौत हो गई।