Indian News : धमतरी | शहर के हटकेशर वार्ड इलाके में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा. जिसके बाद शव मिलने की खबर पुलिस को दी गई, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में ये पता चला कि मृतक गोपाल कौशिक 18 नवंबर से ही घर से लापता था. परिवार वालों के मुताबिक मृतक गोपाल कौशिक की उम्र 65 साल थी. गोपाल घर से यह कहकर निकले थे कि वो बिजली का बिल जमा करने जा रहे हैं. उनके लापता होने की सूचना पुलिस थाने में भी दी गई थी.
हटकेशर वार्ड के तालाब से मिली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बिजली बिल जमा करने निकला बुजुर्ग कैसे तालाब तक पहुंचा पुलिस थ्योरी को नहीं समझ पा रही है. पुलिस अब जांच के लिए घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. बीते शनिवार को घर से निकलने के बाद गोपाल कौशिक किस-किस से मिले पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मौत के मामले को सुलझा लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, जांच की पूरी तस्वीर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही टिकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या थी. कोतवाली पुलिस जांच के दौरान परिवार वालों का भी बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिस जगह से शव मिला है वहीं पास में शराब की भट्ठी भी है. पुलिस के मुताबिक हो सकता है शराब के नशे में बुजुर्ग तालाब में गिरा हो.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153