Indian News : जगदलपुर |  लोहांडीगुड़ा थाना क्षेत्र के बाधमपारा मेन रोड़ में डिफेंस की बस की चपेट में आकर 12 साल के मासूम समेत दो लोग की मौत हो गई है । हादसा तब हुआ जब दोनों अपने बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस गांव आ रहे थे । मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

उसमें कहा गया है कि रमेश मंडावी पिता स्व.रमलु मंडावी जाति माडिया उम्र 12 वर्ष निवासी पिच्चीकोडेर थाना मारडूम और सिन्धु मंडावी पिता शंकर मंडावी जाति माडिया उम्र 20 वर्ष निवासी हर्राकोडेर थाना मारडूम की मौत डिफेंस बस के चालक के द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से सिर में गम्भीर चोट से हुई है | गांव के कोटवार और मृतकों के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि मृतक सिंधु मंडावी तथा रमेश मंडावी अपने छोटे भाई के साथ बाइक से चाची समली को ग्राम लामकेर में इलाज के लिए रखे थे, उसी को देखकर गांव लौट रहे थे ।

बाइक को सिंधु मंडावी चला रहा था । बधामपारा मेन रोड तालाब के पास पहुंचे थे कि सड़क पर अचानक गाय बैल आने से बाइक से दोनों बीच रोड पर गिर पड़े, इसी दौरान मारडूम की तरफ से आर रही डिफेंस की बस ने इन्हें कुचल दिया । दोनों को सिर पर गंभीर चोट आने से इनकी मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है ।

You cannot copy content of this page