Indian News : कोरबा | सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद घर में पसरे मातम के बीच जहरीले अहिराज सांप के आ जाने से परिवार के साथ ही मेहमानों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया. आनन-फानन में स्नेक कैचर को बुलाया गया.
Read More>>>>केंद्रीय मंत्री शाह के बयान पर CM Baghel ने कहा कि
जिसके बाद सांप को रेस्क्यू किया गया, तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार, कोरबा में बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई, जब गम के साए में डूबे परिवार के घर जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर गया.