Indian News : गया | सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए यह भक्त पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले हुए हैं. अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने और प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पैदल ही पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चाकदा गांव के रहने वाले अरिंदम सिंघ राय यात्रा पर निकल पड़े है.
Read More>>>>’पंजा लड़ाई’ में छत्तीसगढ़ के ‘श्रीमंत झा’ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, CM Baghel ने दी बधाई….
अरिंदम 6 नवंबर को अपने गांव चाकदा से अयोध्या के लिए पैदल भ्रमण पर निकले हैं. झारखंड तथा बिहार के कई जिलों से गुजरते हुए 16 वें दिन मंगलवार को भगवान विष्णु एवं बुद्ध की नगरी गया और बोधगया पहुंचें. यहां से काशी बनारस होते हुए अयोध्या जाएंगे. अरिंदम अपने साथ तिरंगा और प्रभु श्रीराम के झंडे साथ लेकर चल रहे है.
अरिंदम लगभग 500 किलोमीटर की दूरी अभी तक तय कर चुके हैं. लगभग 500 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से अयोध्या की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है. जनवरी महीने में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पैदल अपने घर से निकल पड़े हैं. अरिंदम रोजाना 30 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. रात्रि में किसी मंदिर या सनातनी के घर विश्राम करते हैं. गया से पहले अरिंदम देवघर तथा बिहार के जमुई, नवादा और नालंदा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन भी किए है. रास्ते में कई सनातन प्रेमी इनका स्वागत करते भी दिख रहें हैं.
अरिंदम का मानना है कि आने वाले दिनों में भारत में राम राज्य आए. इसी कामना के साथ वह पैदल अयोध्या के लिए निकले हैं. इन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे और उद्घाटन समारोह में शामिल होना है. भारत में राम राज्य आए. इस देश के सभी लोग जय श्री राम बोले. अरिंदम सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए आगे बढते जा रहें हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153