Indian News : डोंगरगांव । डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आसरा में एक ढाई साल के बच्चे की मृत्यु सेप्टिक टैंक में गिरने से हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने वाला ढाई साल का बच्चा भरत पिता सतीश कंवर आंगनबाड़ी केंद्र गया था, जहां वह खेलते खेलते 10 फिट गहरे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और खेलते हुए उसमें गिर गया ।
यह घटना बुधवार 22 नवंबर के दोपहर डेढ़ बजे की है । जिस दौरान जब बच्चा सेप्टिक टैंक में गिरा तब आंगनबाड़ी के आसपास उसके बड़े दादा भी मौजूद थे जैसे ही बच्चे के गिरने की जानकारी मिली, वह तुरंत पहुंचे और डूबे हुए बच्चे को बाहर निकाला ।