Indian News : गूगल प्ले स्टोर से इस साल यूजर्स ने 60 करोड़ के फर्जी ऐप डाउनलोड किए हैं. यह दावा सिक्योरिटी एजेंसी कैस्पर्सकी की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट कहती है, इनमें से कई ऐप बिना किसी अलर्ट के प्ले स्टोर में थे और इनमें अपडेट के बाद ये मैलवेयर से संक्रमित हो गए.


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंड्रॉयड में मैलवेयर की समस्या सालों से चली आ रही है. कई ऐसे ऐप सामने आए हैं जो गूगल के सिक्योरिटी सिस्टम को भेदने में सफल रहे हैं.

>>>एक्ट्रेस ने किया इंडस्ट्री का खुलासा, पढ़िए पूरी खबर….”>Read More>>>>एक्ट्रेस ने किया इंडस्ट्री का खुलासा, पढ़िए पूरी खबर….




नतीजा, ऐसे ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के फोन तक आसानी से पहुंच रहे हैं. आखिर किस तरह के ऐप में दिक्कतें देखी गई हैं? इसमें ब्यूटी स्लिमिंग फोटो एडिटर, फोटो एडिटर, जीआईएफ कैमरा एडिटर जैसे ऐप देखे गए हैं. अगर आप भी ऐसा कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. अगर ऐप को डाउनलोड करने के बाद फोन में हैंग होने की समस्या बढ़ रही है, डेटा ज्यादा खर्च हो रहा है या कोई समस्या अचानक से शुरू होती है, तो इसे डिलीट करके पुष्टि कर सकते हैं कि वो समस्या कहीं ऐप के कारण तो नहीं शुरू हुई. इसलिए ऐसे ऐप को डाउनलोड करते समय अलर्ट रहें और समस्या शुरू होने पर इन्हें जरूर डिलीट कर दें.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page