Indian News : चेन्नई। देश के जाने माने एक्‍टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रणव ज्वेलर्स को समन जारी किया है। उन्‍हें चेन्नई में अगले 10 दिनों के भीतर ED के समक्ष पेश होने को कहा है। पोंजी स्कीम घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने तमिलनाडु के त्रिची में स्थित प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की थी।

Loading poll ...

गोल्ड स्कीम से इक्कट्ठे किए 100 करोड़ रुपये
जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया था कि जनता से गोल्ड स्कीम के जरिए इक्कट्ठे किए गए 100 करोड़ रुपये प्रणव ज्वेलर्स के लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाए है। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल किए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया है।

Read More>>>>मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी




ईडी को मिले अहम दस्तावेज
ईडी सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले थे जिसमें करीब 23.79 लाख के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page